लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले दिनों में JDU का नामोनिशान ही खत्म हो जाएगा. चिराग बोले कि बिहार मध्यावधि चुनाव (mid-term elections) की तरफ बढ़ रहा है.
नीतीश द्वारा लाल किले पर झंडा फहराने वाली बात पर चिराग ने कहा कि पहले नीतीश 2024 तक बिहार में तो झंडा फहरा लें क्योंकि मौजूद सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं और राज्य को बिहारियों के हित में सोचने वाली सरकार की दरकार है. उपेंद्र कुशवाहा के सवालों पर चिराग बोले कि नीतीश कुमार ने सभी के साथ 'यूज एंड थ्रो' वाली राजनीति की है.