Chirag Paswan in NDA Meeting: दिल्ली में NDA की बैठक हुई, इस दौरान एक तस्वीर की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी, पासवान) के नेता चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने भी चिराग पासवान को गले लगा लिया और पीठ थपथपाकर उन्हें आशीर्वाद दिया.
बता दें कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) सोमवार को ही चिराग पासवान NDA में शामिल हुए हैं. दिल्ली में हुई नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की बैठक में चिराग पासवान के साथ उनके चाचा पशुपति पारस भी साथ नजर आए. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद चाचा-भतीजा अलग हो गए थे. जिसके बाद चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस अलग-अलग पार्टियों को नेतृत्व कर रहे हैं.
दिल्ली में हुई NDA की बैठक में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी मौजूद रही.
गौरतलब है कि NDA में शामिल होते ही चिराग पासवान ने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. जहां से अभी उनके चाचा पशुपति पारस सांसद हैं. चिराग पासवान के इस बयान का उनके चाचा ने मजाक भी उड़ाया, उन्होंने कहा कि चुनाव से इतना पहले दावेदावी पेश नहीं की जाती.
ध्यान देने वाली बात ये है कि चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान अब दोनों की NDA में शामिल हैं, ऐसे में हाजीपुर सीट के लिए बीजेपी क्या समीकरण बैठाती है, ये देखने वाली बात होगी.