कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद कांग्रेस (Congress) में मुख्यमंत्री (CM) के नाम को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. कद्दावर नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) सीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं. ABP न्यूज के मुताबिक, डीके शिवकुमार के पास ज्यादा विधायकों का समर्थन है. सूत्रों के अनुसार, डीके शिवकुमार खेमे में 68 विधायक हैं. सिद्धारमैया के पास 59 विधायकों का समर्थन है और आठ विधायक जी परमेश्वर के साथ हैं.
ये भी पढ़े: 'नफरत को प्यार से हराने के लिए दिल से आभार', कांग्रेस ने कहा- सभी वादों को करेंगे पूरा
कांग्रेस के अंदरखाने चार फार्मूलों की चर्चा है. पहला सीएम की रेस में सिद्धारमैया अपनी लोकप्रियता और सामाजिक जनाधार की वजह से आगे हैं. उनके साथ अलग-अलग समाज से तीन डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. दूसरा डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है, आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक विधायकों की राय सुनेंगे और फिर आलाकमान को नेता यानी सीएम चुनने के लिए अधिकृत किया जाएगा. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर कांग्रेस आलाकमान यानी पार्टी अध्यक्ष और गांधी परिवार मंथन कर सीएम तय करेगा.