NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर की बीच हुई बातचीत से किनारा कर लिया है. उन्होंने रविवार को साफ-साफ कहा कि दोनों नेता के बीच हुई बातचीत में वह शामिल नहीं हैं. NCP चीफ ने कहा कि कांग्रेस, NCP और शिवसेना उद्धव गुट को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
हालांकि उद्धव-आंबेडकर के इस कदम को ठाकरे द्वारा राज्य में निकाय चुनावों से पहले दलितों के बीच समर्थन को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा गया था. बता दें कि उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर पहले ही साथ मिलकर निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.