दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच एक बार फिर से रार बढ़ गई है. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने राजशेखर के दावे के पीछे साजिश का आरोप लगाया कि उनके कार्यालय से संवेदनशील फाइलों और दस्तावेजों को हटा दिया गया. सौरभ भारद्वाज ने साजिश रचने का आरोप लगाते हुए राजशेखर और मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भी की है.
भारद्वाज के आरोपों पर नरेश कुमार (naresh kumar) और राजशेखर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि राजशेखर (rajshekhar) ने आरोप लगाया था कि कुछ व्यक्ति 15 और 16 मई की आधी रात में अवैध तरीके से उनके कार्यालय में घुस गए और संवेदनशील फाइलों की प्रतियां ले लीं.
राजशेखर की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी कि उनके कार्यालय से "संवेदनशील फाइलें और दस्तावेज" हटा दिए गए हैं.
राजशेखर के अनुसार, कथित घटना 15-16 मई की आधी रात को हुई, जब सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन्हें विशेष सचिव के पद से हटा दिया था. उन्होंने कहा कि उनके पास मौजूद फाइलें और रिकार्ड दूसरे अधिकारी को सौंपे जाने हैं.
दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक आइपी एस्टेट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बुधवार को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में भारद्वाज ने राजशेखर पर "घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने" और "झूठी, तुच्छ और मनगढ़ंत जानकारी मीडिया को लीक करने" और पुलिस में "झूठी शिकायत" दर्ज करने का आरोप लगाया.
भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 16 मई को एक नोट जारी किया था कि सतर्कता सचिव राजशेखर के पास मौजूद सभी फाइलों को अपने कब्जे में ले लें. राजशेखर ने बाद में आरोप लगाया कि कुछ व्यक्ति 15 मई 2023 और 16 मई 2023 की आधी रात में अवैध रूप से उनके कार्यालय में घुस गए और संवेदनशील फाइलों की प्रतियां ले लीं और संभावित रूप से उनके कमरे को भी खराब कर दिया.
भारद्वाज के अनुसार, सचिव (सतर्कता) के निर्देश पर कुछ सरकारी कर्मचारी दस्तावेजों की छाया फाइल बनाने के लिए उस रात को राजशेखर के कार्यालय में दाखिल हुए थे. भारद्वाज ने बताया कि 16 मई की सुबह राजशेखर को इस बारे में सूचित किया गया था,
लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनके कार्यालय से संवेदनशील फाइलों और दस्तावेजों को हटा दिया गया है. इससे पहले भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर धमकी देने का भी आरोप लगाया था.