दिल्ली एक्साइज़ पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कोई आदेश नहीं दिया. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच अंतरिम आदेश पर कोई भी फैसला सुनाने से पहले ही उठ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक नौ मई को फिर से इस मामले पर सुनवाई की संभावना है. शराब नीति के कथित घोटाले मामले में टॉप कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने ED को फटकार लगाते हुए कहा कि ये परिस्थिति समान्य नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल एक चुने हुए मुख्यमंत्री हैं. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि चुनाव प्रचार करने में कोई दिक्कत नहीं है.
West Bengal: मुर्शिदाबाद के मतदान केंद्र पर झड़प, CPI(M) उम्मीदवार ने लगाए ये आरोप