दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के समन पर कहा कि, "हम कानून के मुताबिक जवाब दे रहे हैं." केजरीवाल बोले कि, "ED ने अब कोर्ट में केस कर दिया है, कोई भी नया समन जारी करने से पहले ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए."
बता दें कि ED के समन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी पेश नहीं हुए और AAP ने इस मामले पर कहा कि वो, कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं." आम आदमी पार्टी ने ED के समन को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि, समन की वैधता का मामला कोर्ट में है और इस मामले में ED खुद ही कोर्ट गई है."
बता दें कि कथित शराब घोटाले मामले में इससे पहले सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली पेश होकर कहा था कि वो, "अगली बार जरूर कोर्ट आएंगे."
Delhi Liquor Scam: फिर ED के सामने पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, AAP ने कही ये बात