तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बिगड़ने की खबर है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केजरीवाल का ब्लड शुगर फास्टिंग में 160 रिकॉर्ड हुआ. हालांकि, रिपोर्ट मे सीएम केजरीवाल का वजन बढ़ने की भी बात कही जा रही है. खबर है कि एक अप्रैल को वजन 64 किलोग्राम थो जो अब अब बढ़कर 65 किलोग्राम मापा गया है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट के बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली अर्जी पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट की तत्काल सुनवाई से इनकार करने के बाद अब केजरीवाल की अर्जी पर सोमवार को टॉप कोर्ट में सुनवाई होगी.