दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, CM केजरीवाल की हिरासत आज यानि एक अप्रैल को खत्म हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में CM केजरीवाल की आगे की रिमांड मांग सकती है.
मालूम हो कि पिछली सुनवाई में ED ने CM केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी थी.
हिरासत के बाद ED ने आरोप लगाया है, "CM केजरीवाल डिजिटल इक्विपमेंट्स का पासवर्ड शेयर नहीं कर रहे और जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं."
बता दें कि 21 मार्च को ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं ED के आरोपों से उलट CM केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग करना चाहते हैं. बता दें कि शराब नीति मामले में शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को भी ED ने बुलाया था और उनसे पूछताछ की थी.