PM Nrendra Modi in Sikar: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि वो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत नहीं कर पाएंगे. उन्होने कहा है कि उनका 3 मिनट का संबोधन पीएमओ ने हटा दिया है जिसके माध्यम से वो पीएम का स्वागत करनेवाले थे, लेकिन अब ट्वीट कर ही पीएम का स्वागत कर पाएंगे.
आपको बता दें कि पीएम मोदी राजस्थान के सीकर से 27 जुलाई को देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि ट्रांसफर करने जा रहे हैं. इसके बाद वो किसान सभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम कई कार्यक्रमों का उद्घाटन भी करेंगे.
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई मांगें पीएम के सामने रखी थी. मुख्यमंत्री का आरोप है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम के कार्यक्रम से उनका भाषण हटा दिया है. इसलिए उन्हें अपनी मांगों को ट्विटर के जरिए रखना पड़ रहा है.
Bihar Politics: क्यों लालू यादव के साथ 'चिपके' पड़े हैं CM नीतीश? उपेंद्र कुशवाहा ने लगाए कई आरोप