Bhagwant Mann Marriage : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को दूसरी शादी करने जा रहे हैं. भगवंत मान डॉ गुरप्रीत कौर (Dr Gurpreet Kaur) से शादी करने जा रहे हैं. यह शादी चंडीगढ़ (Chandigarh) में होगी. भगवंत मान की शादी की तैयारियां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में किया गया है. यह शादी बहुत ही लो प्रोफाइल में हो रही है. हालांकि CM की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपने परिवार के साथ शिरकत करेंगे.
बता दें कि भगवंत मान का 6 साल पहले तलाक हो गया था और उनकी पहली पत्नी व बच्चे अमेरिका में रहते हैं. भगवंत मान के दोनों बच्चे शपथ ग्रहण समारोह में आए थे.
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann On Agnipath Scheme: Punjab Vidhansabha में CM भगवंत बोले- विधानसभा में लाएंगे प्रस्ताव
खबर है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां की ख्वाहिश थी कि वह अपना घर फिर बसाएं, और उनके लिए दुल्हन का चुनाव CM की मां और बहन ने ही किया है.