Bajrang Dal: बजरंग दल पर पाबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है. बघेल ने कहा कि यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है. जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे. अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है, बजरंग बलि पर नहीं. बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं, उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है.
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया, जिसमें बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात कही गई है.