Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) अपने पहले टेस्ट में पास हो गए हैं. चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. विश्वास मत के पक्ष में 47 वोट पड़े. इसी के साथ चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल कर लिया. बता दें कि चंपई सोरेन को दो फरवरी को राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलायी थी. झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत थी.
इससे पहले चंपई सोरेन ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं." CM चंपई सोरेन ने कहा, "देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया. जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है."
मालूम हो कि चंपई सोरेन ने पहले ही 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास 29 विधायक हैं.
Jharkhand: 'गर्व से कहता हूं, हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं', झारखंड विधानसभा में बोले CM चंपई सोरेन