महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल पुथल मच गई है. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी में दरार के संकेत मिले रहे हैं. सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के बयान से दरार की बात को हवा मिल गई है. दरअसल सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे ने बीजेपी के कुछ नेताओं पर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को कमजोर करने और स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमारा मकसद फिर से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाना है. अगर कोई इस दिशा में हमारे द्वारा किए जा रहे काम का विरोध करता है, अगर कोई नाराज होता है और अगर गठबंधन में कोई व्यवधान डालता है तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़े: सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस का बयान, जानिए- क्या बोले वेणुगोपाल?
बता दे कि श्रीकांत शिंदे की ये प्रतिक्रिया उस प्रस्ताव के बाद आई है, जिसे हाल ही में बीजेपी नेताओं की स्थानीय इकाई ने कल्याण लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में पारित किया था. इसमें फैसला किया गया था कि इस सीट पर बीजेपी शिवसेना का समर्थन नहीं करेगी.