विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बताया है. मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला सभी राजनीतिक दलों ने काफी ज्यादा विचार-विमर्श करने के बाद किया है. इंडिया गठबंधन की आवश्यकता पर गहलोत बोले कि जनता ने दबाव बनाया जिसके बाद सभी विपक्षी दलों को साथ आना पड़ा और ये गठबंधन हुआ.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गहलोत बोले कि पीएम को अहंकार से भरा हुआ नहीं होना चाहिए . गहलोत ने कहा कि 2014 में बीजेपी के खिलाफ 69% वोट पड़े थे जबकि उन्हें सिर्फ 31% वोट ही हासिल हुए थे. गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठकों से NDA बुरी तरह भयभीत है. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी 2014 में कांग्रेस की वजह से प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए थे.