मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को ED की टीम पूछताछ करेगी. बता दें कि झारखंड के गायब बताए जा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद रांची पहुंचे थे. खबर है कि पूछताछ और उसके बाद गिरफ्तारी की आशंका को देखते हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं और उन्होंने अपना ये फैसला विधायकों के साथ भी डिस्कस किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार सुबह सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो और सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के विधायकों की बैठक बुलाई और उसकी अध्यक्षता की. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने बापू वाटिका के लिए निकले. गायब होने के सवाल सीएम हेमंत सोरेन बोले कि, वो राज्य की जनता के दिलों में हैं.
Jharkhand News: 'मैं आपके दिलों में रहता हूं', गायब होने के सवाल पर बोले झारखंड के CM हेमंत सोरेन