दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुईं और वीडियो संदेश जारी किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "... आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है."
सुनीता केजरीवाल ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा है, जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए... हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे... दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं."