CM Kejriwal: सीएम केजरीवाल तिहाड़ जाने से पहले अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होने कहा है कि सारे एग्जिट पोल फर्जी है. समर्थकों को सावधान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि आखिरी तक अगर हार भी रहे हैं तो न निकलें. सबसे अंतिम में रैंडम पर्ची होती है उसकी वीवीपैट से मैचिंग कराई जाती है. एक भी मशीन अगर मैच न करे तो बताएं. ईवीएम और वीवीपैट की मैचिंग करानी चाहिए
उन्होने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर कई थ्योरी चल रही है कि आखिर 2 दिन पहले ये फर्जीवाड़ा क्यों किया गया? केजरीवाल के मुताबिक एक थ्योरी चल रही है कि शेयर मार्केट में उछाल के लिए कराई गई ये एग्जिट पोल ताकि उनके मित्रों को फायदा हो सके. दूसरी थ्योरी है कि अफसरशाही पर दबाव डालने के लिए ये एग्जिट पोल कराई है. तीसरी थ्योरी है कि एग्जिट पोल में अगर कम सीट दिखा दी जाती तो मोदी- शाह के खिलाफ आरएसएस और बीजेपी में बगावत हो जाती . उन्होने कहा कि "मेरा मानना है कि 4 तारीख को नहीं बन रही है बीजेपी सरकार, आप इस विश्वास के साथ जाओ कि आप जीत रहे हो और आखिर तक बैठे रहना है"
इस दौरान उन्होने कहा "अंतरिम जमानत के 21 दिन बहुत खास रहे, एक दिन भी खराब नहीं किया रात-दिन 24 घंटे देश को बचाने के लिए काम किया. सिर्फ आम आदमी पार्टी के लिए नहीं बल्कि हरियाणा यूपी हर जगह गया और चुनाव प्रचार किया."