दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं, आप की इस जीत के साथ पंद्रह साल के बाद बीजेपी की एमसीडी की सत्ता से विदाई हो गई है.
जीत से गदगद सीएम केजरीवाल ने पार्टी कार्यलाय में जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए मिल कर काम करने की अपील की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि 250 पार्षद जो दिल्ली एमसीडी में जीतकर आए हैं. वह अब किसी पार्टी के पार्षद नहीं बल्कि दिल्ली के पार्षद हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए सभी पार्टियों का सहयोग चाहिए.