CM Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. दिल्ली के मंत्री आतिशी ने कहा है कि ईडी ने अदालत में झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल जेल में मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं. दरअसल वो वैकल्पिक शर्करा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आतिशी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना न मिल सके इसकी कोशिश हो रही है. उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी ईडी के जरिए उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "अपने शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. कोई भी डॉक्टर इसकी पुष्टि कर सकता है कि केवल गंभीर डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति ही 54 यूनिट इंसुलिन लेता है.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान ED ने दावा किया है कि वो मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए. कोर्ट के समक्ष ED ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है लेकिन वो जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं. वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं.
ED ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है. जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है. उन्हें बीपी की समस्या है. लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें.
ED ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए. लेकिन वे रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं. ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए.
'Tihar Jail में रोज मिठाई और आम खा रहे Kejriwal, ताकि मिल जाए मेडिकल बेल' ED ने कोर्ट में किया दावा