सोमवार को भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED के समन पर पेश नहीं हुए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को फिर ठुकराया है. बता दें कि ईडी का यह सातवां समन था. इससे पहले भी आम आमदी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ईडी के समन को गैरकानूनी बता कर ठुकरा चुके हैं. कथित शराब घोटाले मामले में ED सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है.
इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है. आम आदमी पार्टी ने ED के समन पर कहा कि ये मामला कोर्ट में है और मोदी सरकार को इस तरह दबाव नहीं बनाना चाहिए." AAP ने कहा कि, "ED को इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए और हम INDIA गठबंधन नहीं छोड़ेंगे."
Sandeshkhali: 'एक घंटे में शाहजहां शेख को कर लेंगे गिरफ्तार', केंद्र का ममता सरकार पर निशाना