CM Kejriwal: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर लगातार दिये जा रहे समन के बावजूद पेश नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशायल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रवर्तन निदेशालय ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में जाकर दिल्ली शराब नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
कोर्ट ने आज कुछ दलीलें भी सुनी है और बाकी दलीलों और विचार के लिए 7 फरवरी की तारीख मुकर्र की है. ईडी ने कोर्ट में कहा है कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत जारी समन का अनुपालन नहीं किया गया
ईडी ने सीएम केजरीवाल को अब तक 5 बार समन जारी किया है लेकिन वो एक बार भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सभी समन पर सवाल खड़े करते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया है और पेश होने से इनकार किया है.
Delhi : अपराध रोकने के बजाए पुलिस से करवाई जा रही नौटंकी- सीएम केजरीवाल