Manish Sisodia arrested: शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी (manish sisodia arrest) के बाद आम आदमी पार्टी (AAM ADMI PARTY) हमलावर हो गई है. इस पूरे मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट (Kejriwal tweeted) में लिखा है कि 'मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा'.
Manish Sisodia: शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे से पूछताछ कर रही थी CBI
उधर आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chadha) ने भी एक फोटो ट्वीट कर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया है. राघव ने फोटो के कैप्शन में लिखा है 'जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे'