CM Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई है. ED के नौवे समने को केजरीवाल ने कोर्ट में चुनौती दी थी. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से सबूत मांगे. जिसके बाद ईडी के अधिकारी फाइल लेकर हाईकोर्ट पहुंचे.
हालांकि ईडी ने कोर्ट से कहा है कि वो सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नहीं बल्कि पूछताछ के लिए बुला रहे हैं. कोर्ट ने ईडी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है.
दरअसल सीएम केजरीवाल ने ईडी के 9 समन दिये जाने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. केजरीवाल चाहते हैं कि कोर्ट उन्हें गिरफ्तार नहीं करने की गारंटी दे तो वो ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे.