दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुजरात (Gujarat) की जनता को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को अहमदाबाद (Ahmadabad) पहुंचे केजरीवाल ने राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की पहली गारंटी का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात की जनता को फ्री बिजली देने का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा कि जैसे हमने दिल्ली में फ्री बिजली दी. पंजाब में तीन महीने में फ्री बिजली दी. ऐसे ही हम गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. यही नहीं उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi case: सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की पूजा वाली याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
बीजेपी जुमला देती है, हम गारंटी देते हैं - केजरीवाल
आप संयोजक ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना भी साधा, केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी जुमला देती है, हम गारंटी देते हैं. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने 15 लाख देने का वादा किया था, फिर इसे जुमला करार दिया. वे कहते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं. अगर हम काम न करें, तो अगली बार वोट न देना. केजरीवाल ने कहा, जनता को फ्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते. अपने दोस्तों-मंत्रियों को देने से ऐसे हालात होते हैं. श्रीलंका वाला अपने दोस्तों को फ्री रेवड़ी देता था. अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुसके उसे ना भगाती. जनता को फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद है. दोस्तों को फ्री रेवड़ी देना पाप है.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, राहुल और उनसे पूछताछ में क्या था अंतर?
'रेवड़ी कल्चर' पर पीएम मोदी ने दिया था बयान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन करने यूपी पहुंचे थे. इस दौरान जालौन में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'रेवड़ी कल्चर' वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है. केजरीवाल के बयान को पीएम मोदी के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है.