Delhi Assembly : केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. विश्वास मत के पक्ष में 54 वोट पड़े. इसके बाद सदन की कार्यवाही 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 54 यहां मौजूद हैं, तीन बीमार, दो जेल में, दो शादी में, और एक बाहर हैं.
विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शराब घोटाले पर कहा कि "हमें गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन हमारी सोच को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं" उन्होने सदन में बीजेपी पर विधायकों के संपर्क का आरोप लगाया और कहा कि "दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है."
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी..."
Arvind Kejriwal का खुला चैलेंज, बोले- देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी AAP