कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की हत्या और जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विस्थापन को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन (AAP Protest at Jantar Mantar किया. CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि BJP पूरी तरह से कश्मीर में फेल हो चुकी है. इनके पास आतंकी हमले रोकने के लिए कोई प्लान नहीं है. ये सिर्फ मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं.
एक क्लिक पर देंखें ख़बरों की Live Updates in Hindi
'जब-जब कश्मीर में भाजपा का शासन आता है तब तक कश्मीरी पंडित पलायन करने पर मजबूर होता है. बीजेपी 30 साल में दो बार कश्मीर में सत्ता में रही और 2 बार कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा. केजरीवाल ने कहा कि या तो इनकी नीयत में खोट है या तो इन्हें करना नहीं आता. देश भर में भी हम देख रहे हैं ये सिर्फ गंदी राजनीति करते हैं'
केजरीवाल ने कहा कि जब भी घाटी में कोई हत्या होती है, तो खबर आती है कि गृह मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, इन बैठकों की अब जरूरत नहीं, अब हमें कार्रवाई की जरूरत है, कश्मीर कार्रवाई चाहता है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात पर पूरा देश चिंतित है.
CM Yogi Birthday: 51 क्विंटल लड्डू और 56 भोग, CM योगी के बर्थडे का खास जश्न