दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी में तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स में सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन होने की बात कही गई है. सूत्रों की मानें तो उनका शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. बता दें कि इस समय दिल्ली हाईकोर्ट में सीएम केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई हो रही है.
बता दें कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी, सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधा. सुनीता केजरीवाल ने कहा, ED ने 250 से ज्यादा जगह रेड मारी लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला, मनीष सिसोदिया-संजय सिंह के घर भी कुछ नहीं मिला और जब हमारे घर रेड की गई तो सिर्फ 73 हजार रुपये ही मिले...ED से पूछना चाहती हूं कि वो शराब घोटाले के पैसे का सबूत दे और कथित शराब घोटाले का पैसा कहां हैं."