दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की है जिसमें अंतरिम जमानत को सात और दिन बढ़ाए जाने की मांग की गई है. बता दें कि अंतरिम जमानत में सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य जांच का हवाला दिया है और जांच के लिए सात और दिनों की मांग की है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को एक जून तक लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया था.
कोर्ट के फैसले के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो जून को दोबारा सरेंडर करना होगा. दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और अपनी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है.
Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का दिखा असर, डरा रहा ये Video