तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच में सुनवाई के दौरान दलीलें रखी जाएंगी. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था जहां से उन्हें झटका लगा और उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को टॉप कोर्ट में चुनौती दी. जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने इस मामले को लिस्ट किया गया है. हाईकोर्ट ने बीते नौ अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की अर्जी खारिज की थी.
UP NEWS: 50 रुपये के चक्कर में ग्राहक ने काटी दुकानदार की उंगली, जानें क्या है पूरा मामला...