दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल सोमवार को 217 दर्ज किया. तिहाड़ जेल के अधिकारी के मुताबिक एम्स टीम ने कहा था स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है.