Gurmeet Ram Rahim: रेप और हत्या का दोषी (convicted of rape and murder) गुरमीत राम रहीम को फिर से 40 दिनों की पैरोल (parole) मिली है और वो जेल से बाहर आ गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने राम रहीम के पेरोल पर हुई रिहाई पर कहा कि हमें राम रहीम को लेकर जानकारी नहीं थी कि उसे पैरोल मिली है, लेकिन अगर मिली है तो सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही मिली होगी और यह उसका अधिकार है. मैं उसमें दखल नहीं दूंगा.
बता दें अपनी 2 शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा (life sentence) काट रहे राम रहीम को इससे पहले अक्टूबर में भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी. जो 25 नवंबर को खत्म हुई थी.
यह भी पढ़ें: Ram Rahim video: पैरोल पर जेल से बाहर राम रहीम ने किया अपना वीडियो लॉन्च, ऑनलाइन कर रहा 'सत्संग'