राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डिनर इनवाइट में रिपब्लिक ऑफ इंडिया की जगह रिपब्लिक ऑफ भारत शब्द का इस्तेमाल करने पर सियासत तेज है. जहां विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं का कहना है कि विपक्ष की एकता से बीजेपी इतना घबरा गई कि अब नाम बदलने का ड्रामा कर रही है.
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज केंद्र ने INDIA का नाम बदल दिया और G20 Summit के डिनर के लिए भारत का उल्लेख किया गया है. ममता बोलीं कि अंग्रेजी में हम 'India' और 'Indian Constitution' कहते हैं, वहीं हिंदी में 'भारत का संविधान कहा जाता है.'
ममता ने कहा कि हम सभी भारत कहते हैं, इसमें नया क्या है?, लेकिन हमें पूरा वर्ल्ड 'India' के नाम से जानता है...अचानक से ऐसा क्या हो गया कि ये लोग देश का नाम बदलना चाहते हैं. ममता ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन ये लोग रवींद्रनाथ टैगौर का नाम बदल देंगे.
President के डिनर इनवाइट पर बोले केजरीवाल ' 'गठबंधन का नाम भारत होगा, तो क्या भारत का नाम बदल देंगे'