West Bengal: तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष (TMC) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि टीएमसी 'दिल्ली जीतेगी' और आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सभी क्षेत्रीय दलों को एक छतरी के नीचे लाएगी. नदिया में ममता बनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वो साथ देंगे तो टीएमसी दिल्ली में सरकार बनाएंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि वो सच के साथ लड़ेंगी क्योंकि सत्यम शिवम सुंदरम.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आपके साथ हूं, अगर आप मेरा साथ देते हैं तो मैं वादा करती हूं कि हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे. चुनाव के बाद हम क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे लेकिन जिस CPM ने लाखों लोगों की हत्या की है, उनके घर उजाड़े हैं. उनके साथ गठबंधन करने को मैं तैयार नहीं हूं. हम सच के साथ लड़ेंगे क्योंकि सत्यम शिवम सुंदरम."
ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को उत्सुक थी, लेकिन यह कांग्रेस ही थी, जिसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा, ''हम गठबंधन चाहते थे, लेकिन कांग्रेस सहमत नहीं थी. उन्होंने चुनाव में भाजपा की सहायता के लिए माकपा के साथ हाथ मिलाया है. हम ही हैं जो देश में भाजपा से लड़ सकते हैं.''
Bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल हुई माकपा तो भड़क गई TMC, सीएम ममता ने दिया ये बयान