संदेशखाली में बवाल को लेकर विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बयान दिया है. इस दौरान उन्होने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली आरएसएस का बंकर है और बंगाल में बीजेपी आग लगा रही है. उन्होने कहा कि बाहर के लोगों को बीजेपी यहां लेकर आई है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि संदेशखाली में राज्य महिला आयोग को भेजा, पुलिस दल बनाकर 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, "हम संदेशखाली में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"
इससे पहले पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोर कह दिया. दरअसल, सुवेंदु अधिकारी कोलकाता में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. ये प्रदर्शन विधानसभा से उनके और बीजेपी के अन्य पांच विधायकों के निलंबन के खिलाफ था. इसी प्रदर्शन के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी को चोर कह दिया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों की तरफ से संदेशखाली हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद सुवेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था