पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) को श्रद्धांजलि दी, लेकिन इस दौरान उनके निशाने पर केंद्र सरकार (Modi Government) रही. ममता ने कहा कि आज देश बहुत असहाय है.
मोदी सरकार पर वार करते हुए ममता ने कहा कि ''हमारा सबकुछ ले लो, लेकिन देश मत बेचो. सारी एजेंसिया हमारे पीछे लगा लो, लेकिन देश को एक रहने दो'' सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ''संविधान का उल्लंघन करने का मतलब लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है. अगर आप नेताजी का सम्मान करना चाहते हैं, तो आपको बंगाली का सम्मान करना होगा.'' वहीं ममला ने कहा कि अंडमान में द्वीपों का नामाकरण केवल सियासी फायदे के लिए किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Subhas Chandra Bose: नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ की गुहार, 'भारत लाए जाएं नेताजी के अवशेष'