Bengal : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बना कर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना की.
इस दौरान वो स्कुटी से पहुंचीं और स्कुटी से ही वापस लौटीं. सीएम ममता बनर्जी ने दर्शन पूजन के बाद पदयात्रा भी की है जिसमें टीएमसी नेता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. वो सद्भावना रैली में भी शामिल हो रही हैं. आपको बता दें कि टीएमसी राज्यभर में सद्भावना रैली निकल रही है. ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूरे प्रदेश में जगह जगह सर्वधर्म सद्भावना रैली निकालने की अपील की है.
सफेद और नीली बॉर्डर वाली सूती साड़ी पहने और गले में शॉल लपेटे सीएम ममता बनर्जी ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने शहर के कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रैली शुरू की है. इससे पहले बनर्जी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का ‘‘चुनावी हथकंडा’’ बताकर आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाजरा मोड़ से रैली का नेतृत्व कर रही हैं. इस दौरान वह मस्जिदों, गिरिजाघरों, गुरुद्वारे सहित सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगी
Ayodhya: बलिदानी के प्रतीक जटायु की मूर्ति पर पीएम ने बरसाए फूल