बिहार विधानसभा में जातिगत आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर हो रही चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आपस में भिड़ गए.
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि उनकी मूर्खता की वजह से मांझी सीएम बन गए. दरअसल चर्चा के दौरान जीतनराम मांझी ने जातीय जनगणना के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो नहीं मानते हैं कि जनगणना सही हुई है.
अगर आंकड़े गलत हुए तो सही लोगों तक इसका फायदा नहीं पहुंच पाएगा. इस पर सीएम नीतीश भड़क गए और कहा कि "इसे कोई आइडिया है इसको हम मुख्यमंत्री बना दिये थे कहता रहता है ये मुख्यमंत्री था, ये मेरी मुर्खता से सीएम बना"