बिहार के सीएम नीतीश कुमार बांका जिले में एक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे लेकिन जब उन्होंने बोर्ड पर अंग्रेजी में Digital Library लिखा देखा तो वो भड़क गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमरे के सामने ही अधिकारियों को फटकार लगा दी.
नीतीश कुमार ने कहा कि आप हिंदी भाषा का महत्व खत्म कर रहे हैं क्योंकि हिंदी हमारी भाषा है. नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वो तुरंत इस बोर्ड को बदलें. नीतीश के इस आदेश पर अधिकारियों ने भी सहमति जताई और जल्द ही बोर्ड बदलने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बांका पहला जिला है जहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा कर भूमिहीनों को बसाया जा रहा है. सीएम नीतीश ने बताया कि जल्द ही इसी तरह की योजनाओं को प्रदेश के बाकी जिलों में भी लागू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बांका पीबीएस कॉलेज से आरएमके मैदान तक 500 जवानों की तैनात किए गए थे. इस दौरान लोगों ने नीतीश-नीतीश के नारे लगाए साथ ही ये भी कहा कि देश का पीएम नीतीश कुमार जैसा हो.