Nitish Kumar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के हिंदू राष्ट्र ('Hindu Rashtra') के खुले समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इसकी अवधारणा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के आदर्शों के खिलाफ है. CM नीतीश ने कहा कि यह भारत देश है, यहां यह संभव नहीं है. विभिन्न धर्म को मानने वाले लोग यहां रहते हैं. इस देश के बारे में अगर कोई कुछ बोलता है तो उसका कोई महत्व नहीं है.
यह भी पढ़ें: Hindu Rashtra: हिन्दू राष्ट्र को लेकर सीएम योगी की दो टूक, 'भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, था और रहेगा'...
बिहार के CM ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को छोड़कर किसी की बात को नहीं सुनना चाहिए. अगर कोई कुछ बोलता है तो समझिए कि वो देश को खत्म करना चाहता है. यह संभव नहीं है. अंत में गांधी जी की हत्या भी कर दी गयी.