बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "...1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए... पूरे बिहार में हजारो बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है."
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का ये बयान एक ऐसे समय आया है जब तेजस्वी यादव मंगलवार को 'लैंड फॉर जॉब' मामले में ED ऑफिस पहुंचे हैं. इससे एक दिन पहले ही ED ने तेजस्वी के पिता लालू यादव से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी. खबर है कि ED ने तेजस्वी से पूछताछ के लिए 10 सवाल तैयार किए हैं.
Bihar: लालू यादव के बाद अब तेजस्वी से ईडी करेगी पूछताछ, पटना दफ्तर पहुंचे RJD नेता