अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और अभिनेता रणदीप हुडा ने भारतीय सेना के जवानों संग गांधी जयंती मनाई. अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने जवानों के लिए गाना गाया. गानों पर जवानों और एक्टर रणदीप हुड्डा ने डांस किया. जवानों के डांस मूव्स देखते ही बनते थे. स्टेज पर कई जवान भी इस दौरान गाने गाते दिखे.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रोग्राम के बाद कहा कि, महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ और ये पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ. किरेन रिजिजू बोले कि अब पूर्वोत्तर राज्य में सब लाभ मिलते हैं...पानी, बिजली सबकी व्यवस्था है.
किरेन रिजिजू ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि यहां पहले कोई विकास नहीं हुआ, जो भी विकास कार्य हुए वो पिछले 9 सालों में हुए हैं. किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की की सोच और पॉलिसी की वजह से आज हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे एक्टर रणदीप हुडा ने कहा कि, ये नॉर्थ-ईस्ट की पहली मेरी पहली यात्रा है, यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा खासतौर पर सैनिकों के साथ डांस करने में बहुत मजा आया.