एक चुनावी सभा के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) लोगों को बैंकों में पैसा जमा नहीं करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि पैसा प्लास्टिक में भरकर जमीन के अंदर गाड़कर रखे, क्योंकि बैंक वाला पैसा लेकर कब भाग जाएगा, इसका आपको पता भी नहीं चलेगा. उधर सीएम के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने हमला बोला है. निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए इसकी आलोचना की है. दुबे ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बैंक के पैसे के बारे में एक तालिबानी, मूर्खतापूर्ण बयान दिया है. पूरी दुनिया में मोदी जी(MODI JI) के नेतृत्व में देश सम्मान पा रहा है, पैसा सुरक्षित भी है और विकास के लिए लग रहा है.
ये भी देखे: '1000 लोगों को पूरा पंजाब नहीं मान सकते', अमृतपाल और अजनाला थाने पर हमले पर बोले CM मान
सीएम पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर होते हुए हेमंत सोरेन जनता से इस तरह के गलत कदम उठाने के लिए कह रहे हैं. ये सीएम के डर को दिखाता है, साथ ही ये बताता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार (Central government)की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़े: सत्ता से बाहर होने पर BJP नेताओं का क्या होगा? सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के राउत