यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच गुरुवार देर रात वाराणसी के सर्किट हाउस के बंद कमरे में मुलाकात हुई. करीब 25 मिनट चली इस मुलाकात की पुष्टि सुभासपा के प्रवक्ता अरुण राजभर ने की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद से ही माना जाने लगा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सुभासपा गठबंधन कर मैदान में उतर सकती हैं.
ये भी देखें । Ayodhya News: अयोध्या में मांस खाने पर लग सकता है बैन, जाम छलकाने पर भी भुगतना होगा अंजाम
रिपोर्ट्स की मानें तो ओपी राजभर ने सीएम योगी को अपने बेटे अरुण राजभर की शादी का न्योता दिया था लेकिन सीएम की जगह उनके प्रतिनिधि के तौर पर सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी राजभर के घर पहुंचे और बधाई संदेश दिया. गुरुवार रात जब योगी वाराणसी आए तो पता चला कि सर्किट हाउस में ही ओपी राजभर अपने बेटे के साथ रुके हैं. इसके बाद ही रात 1 बजे दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई.