यूपी के सीएम योगी ने कहा है कि 'भारत एक हिन्दू राष्ट्र है...था...और रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि भारत में रहने वाला हर नागरिक हिन्दू है. इसे धर्म, जाति और मजहब के हिसाब से नहीं देखना चाहिए.'
ये भी देखे:दिल्ली में रोडरेज का मामला आया सामने, युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
भारत में रहने वाला हर नागरिक हिन्दू-सीएम योगी
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से जब हिन्दू राष्ट्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'हमें पहले ये समझना होगा कि हिन्दू राष्ट्र (hindu nation) से हमारा मतलब क्या है. हिन्दू कोई मत, कोई मजहब, कोई संप्रदाय (Sect)नहीं है. ये एक सांस्कृतिक शब्दावली(cultural vocabulary) है, जो भारत के हरेक नागरिक पर फिट बैठती है. यहां की संस्कृति नागरिकता की दृष्टि से.' सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत का कोई व्यक्ति हज करने जाता हो तो उसका संबोधन वहां हिन्दू (hindu)नाम से जाना जाता है. अगर भारत का कोई व्यक्ति हज करने जा रहा है वहां कोई उसे हाजी, इस्लाम के रूप में नहीं मानता, वहां उसे हिन्दू नाम से संबोधित किया जाता है तो उसे वहां कोई परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़े:लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया, उसी दिन की शादी- जानिये इनसाइड स्टोरी