CM Yogi's big announcement:अपने पहले कार्यकाल में बेरोजगारी को लेकर निशाने पर रहे CM योगी दूसरा कार्यकाल संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. गुरुवार को योगी सरकार ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में 100 दिनों में 10 हजार युवाओं को नौकरी (10 thousand jobs in 100 days) देगी. दरअसल CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भर्ती आयोगों और सेवा चयन बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसी के बाद सूबे में बंपर भर्तियों का ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News:कव्वाल के खिलाफ मामला दर्ज, मोदी-शाह और योगी पर की थी टिप्पणी
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक सत्र से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाएं उसी सत्र में सम्पन्न कराने का भी आदेश दिया. उन्होंने कहा कि भर्ती के विज्ञापन में आरक्षण के नियमों का उल्लेख जरूर हो. साथ ही कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी और परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए.