उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 50 साल (CM Yogi Birthday) के हो गए हैं. इस मौके पर वाराणसी (Varanasi) में कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती के दौरान बुलडोजर आरती (Ganga aarti with bulldozer) कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया वहीं, अयोध्या में भी भव्य आयोजन की तैयारी है. विधायक प्रतीक भूषण सिंह (MLA Prateek Bhushan Singh) ने रामकथा पार्क में भव्य आयोजन का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में अयोध्या, गोंडा, बहराइच, बस्ती, संतकबीरनगर के करीब 5 लाख लोग जुटेंगे. प्रतीक भूषण सिंह ने सीएम योगी के 51वें जन्मदिन पर 51 क्विंटल लड्डू बनवाए है.
वाराणसी में लगे 56 भोग
वाराणसी में 56 भोग लगाकर सीएम योगी के समर्थकों ने उनके लिए कामना की, लम्बी उम्र के लिए मंत्रों का जाप किया. इससे पहले सीएम योगी के 51वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी के गंगा घाट पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर की आरती कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया.
पीएम ने दी बधाई
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को डाइनेमिक मुख्यमंत्री बताया और जन्मदिन की बधाई देते हुए तारीफ भी की. पीएम मोदी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ. योगी ने राज्य में प्रो-पीपल गवर्नेंस सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा है कि लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
Bareilly News: अब बरेली में 3 जुलाई तक कर्फ्यू, जुलूस-जलसों व धरना-प्रदर्शन पर रहेगी रोक