उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी त्योहारों (Festivals) से पहले योगी सरकार (Yogi Government) एक्शन में आ गई है. बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कांवड़ यात्रा, बकरीद समेत आनेवाले अन्य त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक (Meeting) की.
ये भी पढ़ें: Kaali Mata Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना ने मां काली के बाद 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया
सीएम ने क्या दिए निर्देश
बैठक में सीएम ने 10 जुलाई को बकरीद और 14 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों (Kanwar Yatris) और मोहर्रम (Muharram) का जुलूस आपस में न टकराए इसके लिए पहले से ही रूट तैयार कर लिया जाए. "असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा.
सीएम ने कहा, ''भड़काऊ बयान देने वाले शरारती तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं. ऐसे लोगों पर नजर रखें और कड़ी कार्रवाई करें.' माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए.
गाइडलाइन जारी
त्योहारों के लेकर जारी गाइडलाइन (Guidelines) में कहा गया है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो, DJ का वॉल्यूम कंट्रोल में रहे, सिर्फ धार्मिक गीत ही बजाएं, खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो और त्योहारों के दौरान सभी को बिजली की पूरा आपूर्ति हो.