त्रिपुरा (Tripura) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम चरम पर पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा के जिला उनाकोटी के फटीकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने मंच से कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर चुन-चुन के निशाने साधे हैं.
ये भी पढ़े: राहुल के आरोपों पर PM मोदी का तंज, 'सत्ता में वापसी की बात खुद को बहलाने जैसी'
त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने कहा कि आज से 5 साल पहले भी मैं यहां आया था. आपने अपना समर्थन दिया और त्रिपुरा में डबल इंजन सरकार बनी. बीजेपी सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ, बहन-बेटियों की सुरक्षा हुई. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और वामपंथी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा, “अगर कांग्रेस या कम्युनिस्ट सरकार (communist government)का शासन होता तो सीपीएम और कांग्रेस के गुंडे राशन खा जाते, आवास हड़प जाते.”सीएम योगी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सुरक्षा में सेंध लगवाती थी. कांग्रेस (Congress)घुसपैठ करवाती थी. पहले की कांग्रेस और वामपंथी सरकारों ने यहां विकास नहीं होने दिया. यहां तो 35 सालों तक वामपंथी सरकारों ने लूट मचाई थी. मगर अब विकास के साथ-साथ आज बिना भेदभाव किए हर किसी को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है.
ये भी देखे:हिंडनबर्ग हमले के बाद अडानी की बाजार में फिर वापसी, शेयरों में जबरदस्त उछाल
बाइट-सीएम योगी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सुरक्षा में सेंध लगवाती थी. कांग्रेस घुसपैठ करवाती थी. पहले की कांग्रेस और वामपंथी सरकारों ने यहां विकास नहीं होने दिया. यहां तो 35 सालों तक वामपंथी सरकारों ने लूट मचाई थी. मगर अब विकास के साथ-साथ आज बिना भेदभाव किए हर किसी को सरकारी योजना (government scheme)का लाभ दिया जा रहा है.