उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर को 1046 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होने कहा कि सतत और बगैर रुकावट के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार (triple engine government) जरूरी है. गोरखपुर की जनता से उन्होने निकाय चुनाव (civic polls) के साथ साथ लोकसभा चुनाव 2024 (LS elections) में भी कमल खिलाने की अपील की.
Uttarakhand News: हल्द्वानी जेल में 44 कैदी पाए गए HIV संक्रमित, अफसरों में मचा हड़कंप
258 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए उन्होने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश तरक्की कर रहा है और नई ऊंचाईयों को छू रहा है. गोरखपुर रूरल स्टेडियम का शिलान्यास रखते हुए उन्होने कहा कि पहले देश के युवा ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन मेडल नहीं ला पाते थे. खेलो इंडिया खेलो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं. यही वजह है कि अब ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ी ढेर सारे स्वर्ण पदक ला रहे हैं.